
सहारनपुर समाचार
- प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के आह्वान पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े 80 से अधिक पत्रकारो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सहारनपुर को सौंपा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े सभी तहसील, ब्लॉक, सदर मुख्यालय से जुड़े पत्रकारों ने संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की अगुवाई में और वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश ख़ान व संजय चौधरी के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए और जोरदार नारे बाजी के बीच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा।

पत्रकारो के बीच ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में निम्न मुख्य बिन्दु
👉ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में दारुल शफ़ा या ओसीआर में भवन आवंटन हो ताकि सदूर जनपदों से आने वाले पत्रकार रुक सके। और उनकी समस्याओं का निदान हो
👉मान्यता प्राप्त पत्रकारो की तरह ग्रामीण पत्रकारो को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिले ग्रामीण पत्रकारो को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग ग्रामीण पत्रकारो को पेंशन योजना का लाभ मिले,
👉पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकि दर्ज करने से पूर्व पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच हो
👉राज्य एवं जिला स्तर पर गठित स्थायी समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अफसरों के साथ ग्रामीण पत्रकारो की नियमित बैठके करायी जाए
👉प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत ग्रामीण पत्रकारो के परिजनों को तत्काल पांच लाख और मुख्यमंत्री राहत कोष से बीस लाख की आर्थिक मदद दी जाए,
👉ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारो की शिनाख्त कर कार्यवाही की जाए की मांग की।

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालो में मुख्य रूप से मान्यता प्राप्त पत्रकार अनीस सिद्दीकी, मोनू कुमार, राज कुमार शर्मा, सचिन चौधरी, मुकेश शर्मा, एसएम हुसैन जैदी, अवनीश कुमार, विशाल कश्यप, सुभाष कश्यप, चौधरी कुशल पाल, फैय्याज अली, दिलशाद राना, विनोद कश्यप, अजमत अली, नफीस उर रहमान, डॉ दानिश ख़ान, अफ़ज़ल खान, दीपक यादव, हेमंत अरोड़ा, प्रशांत वर्मा, जुहेब खान, जितेंद्र कुमार, सुनील जायसवाल, नरेंद्र कम्बोज, आदित्य यादव, अंशुल तोमर, अमजद हुसैन,
मास्टर उधम सिंह चौहान, तबरेज आलम अमीरी, अब्दुल बारी, नरेंद्र कम्बोज, अवनीश कम्बोज, संजय बिरला, नितिन सैनी, पदम राणा, मनोज सक्सेना, गुलफाम अली, विकास शर्मा, आस मोहम्मद, मुकेश मेनवाल, सतीश आजाद, अवनीश कुमार, नीलम सैनी, साक्षी सैनी, शराफत अली, पंकज चौधरी,
नवेज अली, फुरकान मालिक, अफज़ल गौर, जुलफ़ान मलिक, मुरसलीन कुरैशी, पवन राणा, आसिफ़ अली खान, कुलदीप राठौर, मनोज कम्बोज, दीपक सैनी, प्रवेश कश्यप, एस एम दानिश ,राजेश धीमान, नीटू सैनी आदि मौजूद रहे।