✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

रुड़की समाचार
ग्राम भंगेड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में भड़का परिजनों का गुस्सा
आपको बता दें विद्यालय में एमडीएम मिड डे मिल का भोजन जो पोषण युक्त भोजन होता है उसको लेकर स्कूल के बच्चों के परिजनो का गुस्सा आसमान को छूता दिखा जब मिड डे मील का भोजन भोजन माता के घर से आता देखा वह स्कूल के बच्चों से स्कूल की सफाई कराना यही नहीं बच्चों की शिक्षा का अस्तर भी बहुत गिरा हुआ
आपको बता दे जब मीडिया कुर्मी विद्यालय में गए तो विद्यालय की तुरंत छुट्टी कर दी गई बच्चों के परिजनों का कहना है कि स्कूल द्वारा बच्चों को एमडीएम यानी के मिड डे मिल की सुविधा भी पूर्ण रूप से नहीं मिल रही है बच्चों को जितना भोजन एक बच्चे के हिस्से में आता है जितना मिलना चाहिए वह भी नहीं मिल रहा है

इस तरह की अनियमितताओं को देखते हुए खाद्य पूर्ति अधिकारी के माध्यम से प्रत्येक महीने स्कूल की जांच होनी चाहिए वहीं पर जिलाधिकारी को भी प्राथमिक विद्यालयों में जाकर औचक निरीक्षण करना चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी सामने आये देश का भविष्य अंधकार में न दुबे और बच्चों को उनका हक मिल सके यही वह बच्चे हैं जो बच्चे आगे चलकर देश का उज्जवल भविष्य बनेंगे जबकि शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
शिक्षकों पर कौन भरोसा करेगा जब शिक्षक ही बच्चों की साथ दो राही करने लगे पुरानी कहावत है माता-पिता से बढ़कर शिक्षक होता है परंतु यह कहावत आज के समय में झूठी होती दिखाई दे रही है शिक्षकों द्वारा बच्चों का हक छीना जा रहा है