✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर समाचार
मंगलौर मोहल्ला किला निवासी नवाज पुत्र मोहम्मद नईम मुंशी ने पत्नी के अत्याचारों से परेशान होकर फिनाइल पीकर अपने आप को मारने की कोशिश की पीड़ित नवाज ने बताया जब मैंने फिनायल पीने के बाद मुझे घबराहट होने लगी और मैं बाहर आकर सड़क पर लेट गया तो एक ऑटो रिक्शा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलोर में एडमिट करा कर प्राथमिक उपचार शुरु किया गया

वहीं पर डॉक्टर के अनुसार हालत को गंभीर देखते हुए उसे रुडकी रेफर कर दिया उपचार के दौरान पीड़ित नवाज ने बताया मेरे पिता ने एक लोटा एक जाइनमाज एक तसबिह को लेकर मेरा निकाह किया था हमारी ओर से दहज की कोई मांग नहीं थी परंतु पत्नी लड़कर अपने घर चली गई और 60 लख रुपए की मांग कर रही है इसी टेंशन में मैंने फिनाइल को पीकर अपने जीवन का अंत करना चाहा मेरी हालत को देखते मुझे एक ऑटो रिक्शा के द्वारा मंगलौर सरकारी हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया अस्पताल के डॉक्टर ने poisoning case को देखते हुए रुड़की रेफर कर दिया

उपचार के दौरान पीड़ित नवाज ने बताया मुझे मेरे मम्मी पापा ने बेदखल किया हुआ है अब मैं जाऊं तो कहां जाऊं मेरी इच्छा यह है अगर मेरी पत्नी मेरे साथ रहना चाहे तो रह ले अगर अलग होना चाहे तो अलग हो जाए मैं यही चाहता हूं मेरा जीवन सुख में व्यतीत हो मेरा परिवार खुश रहे