✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

भगवानपुर के किशनपुर जमालपुर पुहाना में हाजी हमीद के आवास पर एक विशाल जन सभा का आयोजन किया गया इस विशाल जनसभा में आगामी राजनीतिक विचार विमर्श किया गया
सभा में जन अधिकार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक आजाद अली के सम्मुख भगवानपुर के किशनपुर जमालपुर पुहाना रुड़की रामपुर कलियर ज्वालापुर आदि सैकड़ो की तादाद में जनता ने अपनी-अपनी परेशानियों को रखा इस अवसर पर ग्राम प्रधान बीडीसी सभासद सभी मौजूद रहे

वहीं पर आजाद अली ने तमाम जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा हमारी पार्टी किसी पर भी अन्याय नहीं होने देगी जो परेशानियां है उन सभी परेशानीयो को दूर करने की भरसक कोशिश करेगी आने वाले 2027 के इलेक्शन में पूरे जिले हरिद्वार में जन अधिकार जनशक्ति पार्टी अपने उम्मीदवारों को उतारेगी और पूरी कोशिश करेगी अपना वर्चस्व कायम रखें
आगे बताते हुए आजाद अली ने मौजूदा सरकार व कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए कहा यह पार्टियां पहाड़ व प्लेन में हम सबको बांटने की कोशिश कर रही हैं लेकिन हमारी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी हम और हमारी पार्टी हिंदू मुस्लिमो मे प्यार मोहब्बत रखती है और पहाड़ व प्लेन में कोई फर्क नहीं समझती
इसीलिए हमारी पार्टी जन अधिकार जनशक्ति पार्टी हिंदू मुस्लिम में भेदभाव ना करके सभी को आपस में प्यार मोहब्बत व भाईचारे के द्वारा पूरे हरिद्वार जिले में अपने विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगी वह जीत दर्ज करेगी उत्तराखंड विधानसभा में तीसरे विकल्प के रूप में अपनी नुमाइंदगी सर्वश्रेष्ठ दर्ज करेगी
इस जनसभा में कुछ उम्मीदवारों के पदों की भी घोषणा की गई संगठन का विस्तार करते हुए, हुजैफा भाई को प्रदेश महामंत्री व सलीम शाह को प्रदेश मंत्री मेहरुद्दीन को विधानसभा झबरेड़ा का विधानसभा अध्यक्ष शमशाद अहमद को विधानसभा पिरान कलियर का विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया

इस अवसर पर हाजी अब्दुल हमीद, हाफिज मुमताज, मास्टर इब्राहिम, मोहम्मद साजिद, नदीम भाई बी. डी. सी., हसरत अली, मोहम्मद समी, डॉक्टर हुज़ेमा, तहसीन बी. डी. सी., आदि लोग उपस्थित रहें!