
छुटमलपुर समाचार
फतेहपुर थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 7 जुलाई 2025 को ग्राम मण्डोरा निवासी अवीनाश राणा की शिकायत पर दर्ज मुकदमे के आधार पर की गई।
अवीनाश ने आरोप लगाया था कि अनस सहित पांच व्यक्तियों और कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट कर चोटें पहुंचाई। इस संबंध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा संख्या 140/25, धारा 191(2)/115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
थानाध्यक्ष सचिन पूनिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक सुनील यादव, सजल कुमार, हेड कांस्टेबल जोगेंद्र मलिक और कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों अनस पुत्र रियासत, मुन्ना पुत्र झालू उर्फ वहीद, आसिफ पुत्र फुरकान, और सादाब पुत्र बाबू उर्फ मोहसिन, सभी निवासी मुजफ्फराबाद, थाना फतेहपुर को मुजफ्फराबाद ब्लॉक के सामने मेन बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि ग्राम मण्डोरा के अवीनाश राणा के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने अवीनाश के साथ मारपीट की।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें समय पर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति पुलिस की सतर्कता का संदेश गया है। स्थानीय लोग पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं।