✍️रिपोर्ट-समीर हुसैन सहारनपुर

सहारनपुर समाचार
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचकर की सख्त कार्रवाई की मांग

उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन और सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह के बीच विवाद पर अब सियासत तेज हो गई है। गुरुवार को मण्डलायुक्त कार्यालय पहुंचकर सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस मामले में एडीएम पर कार्रवाई की मांग की है।

सपा के नेताओं का कहना है कि इकरा हसन और महिला अध्यक्ष छुटमलपुर के साथ किए दुर्व्यवहार पर उच्च अधिकारियों को एडीएम के रवैये के बारे में अवगत कराया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की गयी है।
उन्होंने एडीएम की ट्रेनिंग पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा अधिकारियों के द्वारा महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। वही कार्यवाही न होने पर सपा नेताओं ने बड़े आंदोलन की भी बात कही।