✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम अमीरी

चोरों के डर से, ग्रामीण रात में जागकर अपने गांव की कर रहे हैं रखवाली। प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
चोरी की बढ़ती घटनाओं ने गांव वालों की नींद उड़ा दी है और अब उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए खुद ही पहरा देना पड़ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि चोरों का पुलिस के साथ गहरा संबंध है, जो दिन-रात बिना किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

बुग्गावाला/समाचार
बदमाशों ने बुग्गावाला क्षेत्र में एक ही रात में जेवर छीनने की चार घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। बदमाशों ने बदमाशों ने बुग्गावाला क्षेत्र में एक ही रात में जेवर छीनने की चार घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

बदमाशों ने चार महिलाओं के जेवरात छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लोगों ने बुधवार को इसकी सूचना बुग्गावाला थाने में दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात माजरा गांव स्थित प्रदीप के घर में अज्ञात लोग घुस आए। घर की महिला ललतेश के कानों की झुमकी छीन लिए। इसके बाद आरोपियों ने पास के घर में बाबूराम की पत्नी के आभूषण लूटने की कोशिश की।
विरोध करने पर आरोपियों ने बाबूराम पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

साथ ही हसनावाला गांव में भी गुफरान और खालिक के घरों में मौजूद दो महिलाओं के जेवरात भी बदमाशों ने छीन लिए। पीड़ित लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि क्षेत्र में टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।