
✍️रिपोर्ट-समीर हुसैन
सहारनपुर/समाचार
प्रकरण सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के राही गार्डन का है जहाँ पीड़ित महिला की ससुराल है पीड़ित महिला ने अपने ससुरालियो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहाँ कि उसके ससुराल वाले उसको और उसके छोटे से बच्चे क़ो जान से मारने की फिराक मे है

जिसके लिए पीड़ित महिला अपने बच्चे क़ो लेकर सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय सहारनपुर पहुंची एसएसपी कार्यालय पहुंचकर क्या कुछ कहाँ पीड़ित महिला ने सुनें