सहारनपुर समाचार
✍️रिपोर्ट-समीर हुसैन

सहारनपुर जिला कारागार में लूट और हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी मुसाहिब उर्फ लम्बू पिछले दिनों मेरठ मेडिकल कॉलेज में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था जिसके बाद आनन फानन में मुसाहिब की देखरेख में तैनात 5 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया था।
जिसके बाद से ही मेरठ एसटीएफ और कईं थानों की पुलिस फरार मुसाहिब की गिरफ्तारी हेतु तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन जनपद सहारनपुर की थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी मुसाहिब को गिरफ्तार कर बड़ा गुडवर्क किया है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 50 हज़ार के इनामी मुसाहिब की तलाश में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पिछले दिनों मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान फरार हो गया था जिसके बाद से मेरठ और सहारनपुर की पुलिस इसकी तलाश में थी।