✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

रुड़की समाचार
आज दिनांक 5/7/2025 को वार्ड 3 के सभासद नाजिम त्यागी के सहयोग से कैंप मेट्रो हॉस्पिटल एवं हृदय संस्थान रोशनाबाद हरिद्वार की ओर से लगाया गया कैंप में लगभग 120 से ज्यादा लोग आए जिनमें से 40 लोगों ने आंखों का चेकअप कराया और फ्री दवाई प्राप्त की तथा 80 से ज्यादा लोगों ने जनरल फिजिशियन से परामर्श लिया और फ्री दवाई प्राप्त की

सेवा का मिशन: समुदाय तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना स्वास्थ्य शिविर का प्राथमिक उद्देश्य वृद्धाश्रम के बुजुर्ग निवासियों के लिए बुनियादी तथा आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे समाज के सबसे कमजोर वर्गों को भी निवारक देखभाल तथा शीघ्र निदान उपलब्ध हो सके।

हमारे मेट्रो हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ़ , जो अपनी प्रतिबद्धता और करुणा के लिए जाने जाते हैं, ने पूरे कार्यक्रम के प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की, बल्कि अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने, नियमित जांच के महत्व और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रबंधन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इंटरैक्टिव सत्रों में भी भाग लिया।
इस मौके पर डॉ अरशद इकबाल मार्केटिंग हेड, नाजिम त्यागी सभासद पिरान कलियर/ पूर्व ब्लॉक प्रमुख रूड़की, गौरव कुमार मार्केटिंग मैनेजर, राहुल सैनी असिस्टेंट मार्केटिंग मैनेजर, डॉ विवेक राणा जनरल फिजिशियन , डॉक्टर प्राची Eyes स्पेशलिस्ट, जितेंद्र गिरी , अरुणिमा यादव, मधु, गौरव, आदि मौजूद रहें