मंगलौर पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह!

✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर समाचार

मंगलौर ब्लॉक नारसन के पी एम श्री रा उ मा विद्यालय किला मंगलौर में परिषदीय परीक्षा 2024 25 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं वह अभिभावकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की वहीं पर अभिभावकों को सम्मान स्वरूप शाल भेंट की गई उनका सम्मान किया गया!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महाराज अहमद रहे खंड शिक्षा अधिकारी महाराज अहमद व प्रधानाध्यापक महबूब हसन का कहना है बच्चों के लिए सबसे बड़ा योगदान अभिभावकों का होता है अभिभावक ही है जो बच्चों के लिए अपने आराम की भी परवाह नहीं करते उनका शेड्यूल निर्धारित कर बच्चों को उनकी तैयारी करने के लिए प्रेरित करते हैं और इस विषय पर बोलते हुए मेराज अहमद ने छात्र-छात्राओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला !

वह इनका मार्गदर्शन करते हुए बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए प्रार्थना की कक्षा 10 में हुए टॉपर व फर्स्ट सेकंड आए बच्चों माला डालकर उनका हौसला बढ़ाया कक्षा 10th में उत्तीर्ण हुए मोहम्मद अर्श जो 81.2% लेकर स्कूल को टॉप किया

वहीं पर मोहम्मद सादिक 80% नंबर लेकर स्कूल में टॉपर अर्श फारुकी ने 70.6% नंबर लेकर फर्स्ट डिवीजन हासिल की मोहम्मद अबूजर जिन्होंने कक्षा 10th में 63.6% लेकर फर्स्ट डिवीजन हासिल की नजीरुद्दीन कक्षा 10th में 60% नंबर लेकर फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की यह सम्मान समारोह बच्चों को उनका हौसला बढ़ाने के लिए और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करने के लिए प्रेरित करने के लिए व इस समारोह से और बच्चों को भी प्रेरणा मिले कक्षा 10th में आने वाले बच्चों के लिए मार्गदर्शन का केंद्र बना रहा!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!