✍️ रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर समाचार
CBSC बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट आने पर मंगलोर के गुरु ज्ञान सागर की छात्र छात्राओं के टोपर होने पर खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका का कहना है हमारे स्कूल का रिजल्ट 100% रहा है इस रिजल्ट से सभी बच्चे टीचर व अभिभावक बहुत खुश हैं उनमें खुशी की लहर दौड़ी हुई है बच्चे भी अति उत्साहित देखने को मिल रहे है आगे बताते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सारिका मेम ने बताया कि हमारे स्कूल की दसवीं व 12वीं की छात्र-छात्राओं ने अति उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिस कारण रिजल्ट 100% रहा जहां 12वीं कक्षा में रिया चौहान ने 93.2% अंक प्राप्त कर स्कूल को टॉप किया
वहीं पर अविष्कार सालार ने 92.6% अंक प्राप्त कर सेकंड नंबर पर रहकर टीचर्स व अभिभावकों का मान बढ़ाया वहीं पर आदित्य जैन ने अपने परिश्रम से 91.1% अंक लेकर तीसरे स्थान पर लहराया परचम वहीं पर 10th क्लास में सागर भारद्वाज जिन्होंने 92.2% अंक लाकर अपने परिवार में स्कूल में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल को टॉप किया वहीं पर अनंत कैथल ने 91.2% अंक प्राप्त किये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद करते हुए नैंसी बेनीवाल ने 91 % अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया
इस रिजल्ट से अभिभावकों में अति प्रसन्नता देखने को मिल रही है इस खुशी के माहौल में प्रधानाध्यापिका श्रीमती सारिका ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा घर में बच्चों की एक्टिविटी पर ध्यान दें बच्चों का एक समय निर्धारित करें वह किस समय खेलेंगे किस समय पड़ेंगे और मोबाइल का प्रयोग जरूरत पड़ने पर ही करें क्योंकि मोबाइल का प्रयोग कम होगा तो बच्चे ज्यादा पड़ेंगे
बच्चों से अपील करते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा शिक्षा ग्रहण करनी है तो बच्चे दिनचर्या पर ध्यान दें सभी बच्चे खूब पढ़े देश का नाम रोशन करें आप देश का भविष्य हैं आपके हाथ में देश का भविष्य है