✍️रिपोर्ट-सैय्यद समीर सहारनपुर

सहारनपुर समाचार
- छल, कपट व गन्दी राजनीती के तहत बिना किसी सबूत के फसाया गया है लेकिन न्याय प्रणाली पर है पूरा भरोसा, होगा इन्साफ – चौधरी विश सिंह काम्बोज
चौधरी विश सिंह काम्बोज संस्थापक हिन्दू योद्धा परिवार द्वारा अपने समाज के लोगो के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन काम्बोज धर्मशाला छुटमलपुर मे किया.. जिसमे चौधरी विश सिंह काम्बोज द्वारा बताया गया कि 11 मार्च दिन मंगलवार को पिलखनी थाना सरसावा मे हुए प्रकरण को लेकर जो आरोप मुझ पर लगाए गये है वह सब बेबुनियाद है जिनका हकीकत से कोई मतलब वास्ता ही नहीं है.. कुछ लोगो के द्वारा प्रशासन को गुमराह करके यह एक बहुत बड़ी साजिस रचि गयी है मुझे समाज की नजरों से गिराने व समाज के दिल से खत्म करने की..!
मेरे द्वारा समाज मे जो भी कार्य आज तक किये गये है वह सब समाज के सामने है लेकिन कुछ लोग जो मुझ से ईर्ष्या रखते है उन्होंने भी एक झूठ को सोशल मीडिया के माध्यम से समाज मे परोसने का कार्य किया है… और इन गिने चुने चार पांच लोगो को हर उस इंसान से दिक्कत है जो हिंदुत्व के लिए, गौमाता के लिए कुछ करने का जुनून रखता है और कार्य करता है क्योंकि किसी दूसरे के सेवा करने से इनकी दुकाने बंद हो जाती है…11 मार्च को प्रकरण को लेकर मै कहना चाहता हूँ कि मेरे ऊपर लगाए गये आरोप निराधार है जिसका वास्तव मे कोई अर्थ या सच्चाई ही नहीं है..
ये मामला वैसे तो अब माननीय न्यायलय का है और मुझे पूर्ण विश्वास है अपने न्याय पालिका पर… मै निर्दोष हूँ और मै न्यायलय मे इसके ठोस साक्ष्य भी रखुगा क्योंकि मेरे पास अपने बेगुनाही के सभी साक्ष्य है और भी बहुत कुछ है..जिस से मै निदोष साबित होउगा और न्यायलय से बाइज्जत बरी भी होउगा…यह मामला अब मान्य न्यायलय का है इसलिए अभी कोई साक्ष्य मै सावर्जनिक नहीं कर सकता… समय आने मै समस्त हिन्दू समाज के सामने जल्द ही एक एक साक्ष्य मै रखुगा और तब फैसला आप भी करियेगा कि इस प्रकरण मे क्या सही था..
मेरे पास गोकशी के स्थान क़ी सभी जगह क़ी वीडियो ग्राफ़ी है जिसमे लोकेशन, टाइम और तारीख डिटेल मे सब उपलब्ध है… सूचना देने वाले क़ी असली ऑडियो रिकॉर्डिंग समय तारीख के साथ और भी बहुत सबूत मेरे पास उपलब्ध है जो अभी मीडिया के सामने डिटेल मे नहीं बता पाऊंगासाथियो एक बात मै अभी साफ कर देना चाहता हूँ कि इस प्रकरण को लेकर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वाइररल की गयी जिसमे यह दावा किया गया है कि मै एक कैसाई गौ हत्यारे से बात कर रहा है… और इस ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से समाज को गुमराह किया जा रहा है और कहा जा रहा है यह ऑडियो रिकॉर्डिंग इसी प्रकरण से जुडी है…..
साथियो पहली बात तो यह है कि यह ऑडियो 9 महीने पुरानी है इसका इस प्रकरण से कोई मतलब वास्ता नहीं है जिसका सबूत यह है कि यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 27 जुलाई 2024 को एक भैरव सेना उत्तरप्रदेश नाम की fake id से सोशल मीडिया पर डाली गयी थी यदि यह ऑडियो इस प्रकरण से जुडी है तो कैसे यह ऑडियो 11 मार्च 2025 से 7 महीने 15 दिन पहले सोशल मीडिया पर अपलोड हो गयी?? जिसका सबूत अभी ही मै आपको दे रहा हूँ…..
इस ऑडियो को लेकर मैंने मुखयमंत्री पोटल पर शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था यह ऑडियो गलत तरीके से जान भुज कर कुछ लोगो द्वारा फैलाई जा रही है ताकि मेरी छवि को खराब किया जा रहे..उस पर पुलिस की भी रिपोर्ट 10 अगस्त 2024 को लगायी गयी थी… वह व्यक्ति जो ऑडियो रिकॉर्डिंग मे है तो उसका आपराधिक इतिहास निकाला जाये यदि वो गौतस्कर है तो पूर्व मे कोई गोकशी का मुकदमा तो होगा… और यदि ऐसा कोई मुकदमा नहीं है तो गौतस्कर क्यों कहा जा रहा है.. और मेरा नाम उसके साथ गलत तरीके से जोड़ कर क्यों साजिस के तहत बदनाम किया गया
बाकि सबसे जरुरी बात गलत कार्य करने वाले कसाई की सूचना कसाई ही देता है कोई धोबी या मोच्ची नहीं.. क्योंकि एक लाइन के व्यक्ति ही सूचना देते है इसलिए बात करनी पड़ी.. और मुखबर से बात करके ही पूर्व मे गौ मांस प्रशासन की मदद से पकड़ा, मुखबर की सूचना से ही गाय को कटने से पहले ही कई बार बचाया तब तो किसी का सवाल नहीं उठा कि क्यों बात कि मैंने कसाई से? बस बहुत से रिकॉर्डिंग मे से 2 ऑडियो रिकॉर्डिंग को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया साजिस के तहत उस रिकॉर्डिंग के बारे मे 7 महीने पहले मेरे द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समाज को सच से रु बा रु करवा दिया था लेकिन जान भुज कर यह ऑडियो इस प्रकरण से जोड़ कर दोबारा फैलाई गयी ताकि समाज को मेरे खिलाफ गुमराह किया जा सके
जब तक मै इस प्रकारण मे बेगुन्हा साबित नहीं हो जाता और मेरा मान सम्मान मुझे वापिस नहीं मिल जाता मै अपने पैरो मे कोई जुत्ता चप्पल नहीं पहनूंगा.. तब तक रहूँगा नंगे पैर…. ना ही लगाऊगा माथे पर तिलक….गौसेवा मरते दम तक चलती रहेगी