बिहारीगढ़ में The 499 Store Biharigarh फैशन शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन!

बिहारीगढ़ समाचार


कस्बे के सब्जी मण्डी थापुल रोड़ बिहारीगढ़ मस्जिद वाली गली में  मंगलवार को The 499 Store Biharigarh फैशन शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। शोरूम के संचालक मुहम्मद सारीक के दादा मुहम्मद युसुफ ठेकेदार साथ भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला महासचिव राजू कश्यप व दिलशाद मलिक समाजसेवी ने फीता काटकर विधि विधान से शोरूम का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि The 499 Store Biharigarh शोरूम में एरो, फ्लू, जान प्लेयर्स, एफसीयूके, फ्लाइंग मशीन, लिवाइस कंपनियों के पुरुषों के गारमेंट्स कम कीमत से लेकर उच्चे दरों में उपलब्ध हैं। महिलाओं के गारमेंट में डब्ल्यू, औरेलिया कंपनी के कपड़े उपलब्ध हैं। कहा कि शोरूम का उद्देश्य है एक ही छत के नीचे कई ब्रांडेड कंपनियों के महिलाओं एवं पुरुषों के कपड़े उचित दर पर मिल सके।

प्रोप्राइटर मुहम्मद सारीक ने कहा कि शोरूम का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर सेवा देना है। इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को हमारे शोरूम की ओर से जो भी आफर आएंगे उसे ग्राहकों को दिया जाएगा।

इस दौरान The 499 Store Biharigarh संचालक के मोहम्मद सारिक, मुहम्मद युसुफ ठेकेदार, मो. तोहिद, मो. तोयब, भाकियू तोमर के जिला महासचिव राजू कश्यप, राशिद, दिलशाद मलिक, पंकज कम्बोज, तसीन, नईम, सलिम, आयान, फयाज, राव जावेद, हदीश अंसारी, डॉ. सुरेन्द्र राणा, रियासत मुर्गे वाले, मुन्ना आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!