- ✍️रिपोर्ट-अब्दुल बारी राईन

मुजफ्फराबाद समाचार
संत शिरोमणि गुरु रविदास युवा समिति मुजफ्फराबाद के बैनर तले बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जयंती बड़ी धूम धाम के साथ बनाईं गई वहीं मुजफ्फराबाद में स्थित गुरु रविदास मंदिर की साफ-सफाई करके सजाया गया है। इस दौरान एडवोकेट अविनाश कुमार ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

पूरे दिन रविदास मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इसके साथ ही प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है। वहीं एडवोकेट आकाश लायर ने कहा कि बाबा साहब को पूरा देश श्रद्धा भरे हृदय से स्मरण कर रहा है। संविधान की व्यवस्थाओं के अनुरूप पूरा देश चल रहा है।
हमारा देश सांस्कृतिक स्तर पर समावेशित देश बनकर उभरा है। इसमें सबसे बड़ा योगदान बाबा साहब की ओर से रचित संविधान का है। मामचंद जी ने कहा कि पूरे देश और दुनिया में हर्षोल्लाह के साथ आज बाबा साहब की जयंती मनाई जा रही है। हम लोग बाबा साहब के विचारों पर सभी को चलने का संदेश देते रहे हैं। तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से बाबा साहब का माल्यार्पण और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, श्री विजेंद्र प्रधान, श्री विजयपाल, श्री नाथीराम, अरुण चोपड़ा, श्री जयपाल, श्री संजय ट्रेलर, श्री रतीराम, श्री धर्मराज, श्री मास्टर, सुबह सिंह, श्री राजू कुमार, श्री अशोक कुमार, श्री मास्टर, चेतन सिंह, श्री सत्यकुमार जी, श्री प्रदीप कुमार, श्री ऋषिपाल, सिंह शमशेर मलिक, सहित बहुत से ग्रामीण मौजूद रहे!