गंगोह कोतवाली में SHO पीयूष दीक्षित से SDPI प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट!

✍️रिपोर्ट-अब्दुल बारी राईन

सहारनपुर समाचार

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की गंगोह विधानसभा टीम ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ. जुनेद रियासत के नेतृत्व में कोतवाली गंगोह पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक (SHO)पीयूष दीक्षित साहब से शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, आम जनता की सुरक्षा तथा पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने के विषय पर चर्चा की।

मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और दोनों पक्षों ने बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई।डॉ. जुनेद रियासत ने कहा कि, “SDPI हमेशा सामाजिक न्याय, शांति और समानता के पक्ष में कार्य करती रही है।

हमें विश्वास है कि प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में गंगोह क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।”प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी हारून चौधरी व विधानसभा टीम के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

सादर-डॉ जुनेद रियासत जिला उपाध्यक्ष सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!