टोडा एहतमाल गांव की 11लाख की पुलिया और करोड़ों की सड़कों का विधायक उमेश कुमार ने किया उद्घाटन,ढोल नगाड़ों से विधायक का जोरदार हुआ स्वागत

  • ✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

रूड़की समाचार

रुड़की ब्लॉक का टोडा एतमाल गांव लगातार विकास की ओर अग्रसर है जिसके चलते अधिकारियों की भी इस गांव पर खास नजर रहती है आज खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा गांव से जोड़ने वाली पुलिया का शिलान्यास किया वहीं दूसरी तरफ विधायक द्वारा हजारों बीघा जंगल की भूमि को बाईपास से जोड़ा गया जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी दर्जनों गांवों को इस योजना से बड़ा लाभ मिलेगा।

वहीं इस बाबत खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वह लगातार गांव गांव के विकास के लिए बेहद गंभीर है किसी भी गांव में विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा हर गांव का तेजी के साथ विकास हो रहा है। जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा सभी रास्ते सड़के,अस्पताल,गांव गांव की पुलिया बनाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है

उन्होंने कहा कि खानपुर क्षेत्र लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है आए दिन अधिकारी भी इस गांव में पहुंचते है । अभी गांव में और विकास की जरूरत है इस गांव को रुड़की ब्लॉक का एक मॉडल गांव और आदर्श गांव के रूप में पहचान मिलेगी। यहां की सड़क से लेकर पीने का पानी, स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

इस दौरान टोडा एहतमाल गांव के ग्राम प्रधान पति वाजिद अली ने उनके गांव पहुंचने पर विधायक उमेश कुमार का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर वाजिद अली ने कहा कि विधायक जी का आशीर्वाद उनके गांव को लगातार मिल रहा है उन्हें उम्मीद है कि आगे भी विकास की गति तेजी से आएगी।

वह और उनका गांव विधायक उमेश कुमार के सदैव आभारी रहेंगे। इस मौके पर कुर्बान अली,अब्दुल गफ्फार, मुर्तजा, सलमान,कमरेज,तहसीन मेहरबान मास्टर इनामशेर अलीशहजाद मुदस्सिर मुनव्वर रेशमा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!