धूमधाम से मना श्री प्रभुलाल आर्यन एकेडमी स्कूल मनोहरपुर का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा!

  • ✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम

बिहारीगढ़ समाचार

थापुल इस्माइलपुर बिहारीगढ़ पंचायत के ग्राम मनोहरपुर के श्री प्रभुलाल आर्यन एकेडमी स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसमें स्कूल के छात्र और छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी.

बिहारीगढ़ के ग्राम मनोहरपुर के श्री प्रभुलाल आर्यन एकेडमी स्कूल ने अपना 13वां वार्षिकोत्सव मनाया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री बिजेंद्र कश्यप जी (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा) वही विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य, श्री नाथी राम कांबोज जी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) ने शिरकत की ।

वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर श्री नाथी राम कांबोज जी (राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित) ने कार्यक्रम की शरूआत की.

विद्यालय प्रबन्धक विवेक काम्बोज द्वारा कार्यकम में आए सभी अतिथियों को मालाएं पहना कर स्वागत किया गया..

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया.

कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया.

इस दौरान कार्यक्रम में श्री नरेश स्वामी जी(किसान नेता), व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष राजकुमार बत्रा, व्यापारी नेता अन्वेष काम्बोज, मंडल अध्यक्ष भाजपा (बुग्गावाला) अश्वनी काम्बोज, अरविन्द काम्बोज, दिलशाद मलिक ओमप्रकाश रविदासी,अजय काम्बोज वरिष्ठ जिला महासचिव भाकियू, पंकज काम्बोज, जनक सिंह राठौर, प्रवेश काम्बोज, मोहन सिंह, हनी काम्बोज, राजकुमार राणा, बबली काम्बोज, अनिल काम्बोज, स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राओं सहित, अभिभावक गण, काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!