✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

रुड़की समाचार
मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से रुड़की एसडीएम चौक पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया!
आपको बता दें हाल ही में वक्फ बिल को पास कर दिया गया इसी के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन ने एक धरना प्रदर्शन कलियर की धरती पर रखा था परंतु किसी कारण वश यह धरना प्रदर्शन रुड़की एसडीएम चौक पर किया गया
जहां पर मुस्लिम सेवा संगठन के नईम कुरैशी व सभी सदस्यों ने एसडीम को ज्ञापन सोपा और कहा सरकार को यह बिल वापस लेना होगा अगर ऐसा ना हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे वहीं पर भारतीय किसान यूनियन बेदी ने भी ऐलान कर दिया कि अगर सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है तो 18 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन बेदी देहरादून घंटाघर पर एक पुतला फूंकेगी इसके बाद भी अगर सरकार नहीं जागेगी तो पूरे हिंदुस्तान में आंदोलन हमारी ओर से होता रहेगा