महर्षि दयानंद शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल रोहित नगर, बिहारीगढ़ में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

बिहारीगढ़ समाचार

रविवार को महर्षि दयानंद शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि श्री जय राम गौतम प्रधान जी (भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट) वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र कुमार बंसल, अभय राणा प्रताप, डॉक्टर नवीन राजपूत, रजत सैनी रहे!

उत्सव कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान मुल्किराज सैनी गन्ना समिति चेयरमैन (पूर्व ब्लाक प्रमुख मुजफ्फराबाद) द्वारा की गई!

इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत लुंगी डांस, सोलो सांग, चंदा चमके, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया।

आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थापक पृथ्वी सिंह सैनी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं।

हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें देश के वीरों को याद करते हुए बच्चों ने रंगमंच प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया।

इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य बीनू सैनी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान स्टाफ इसम सिंह, नितिश कुमार, लक्ष्मी शर्मा, मानतशा, अंजली शर्मा, प्रतीक्षा शर्मा, एकता कश्यप, वैष्णवी, सपना सैनी, अनु, देवेंद्र कुमार, गुरमीत सिंह, कल्पना जायसवाल, विद्यालय संरक्षक मास्टर नेपाल चौहान, आलोक सैनी, मनिंदर सैनी, प्रमोद कुमार, डॉक्टर रामकुमार जी, आदि लोग मौजूद रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!