✍️रिपोर्ट-तबरेज आलम

बिहारीगढ़ समाचार
देहरादून नैशनल हाइवे पर स्थित गाँव टांडा मानसिंह मे नवीन हनुमान मन्दिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव को भारी आस्था व श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवनिर्माण मन्दिर में श्री हनुमान जी व शनिदेव और माँ काली व माँ भगवती जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

मन्दिर मे विशेष पूजा आरम्भ की गई और हनुमान जी के चरणों का अभिषेक किया गया वही महाआरती के दौरान मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड आई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी व जिला महासचिव राजू कश्यप ने रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथियों को फुल मालाऐं व पगडी और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया ।स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमे भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

रात्रि जागरण मे विशेष अतिथि सौरभ त्यागी व राजू कश्यप ने मिलकर बाबा के चरणों मे छप्पन भोग के प्रसाद को भी अर्पित किया। रात्रि जागरण में आये मधुर आवाज के कलाकरों ने कीजों केसरी के लाल मेरा छोटा सा ए काम व हे दुख भंजन मारूति नंदन जैसे भजनों को प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक भाई दिलशाद अली ने मन्दिर मे दान भेंट कर अपनी मिसाल कायम की उन्होंने जागरण मे सभी श्रद्धालूओं के साथ मिलकर बाबा का आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी व जिला महासचिव राजू कश्यप, रामकुमार ग्राम अध्यक्ष भाकियू तोमर, बंटी कश्यप ग्राम अध्यक्ष, रोहित कश्यप तहसील प्रभारी, नीरज राणा जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि कान्हा कश्यप, शिव कश्यप, मिथुन कश्यप, समस्त ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहें