AIMIM जिलाध्यक्ष वसीम गाड़ा और थाना प्रभारी विनय शर्मा के बीच हुई तकरार का हुआ पटाक्षेप-अब गिले शिकवे हुए दूर

✍️रिपोर्ट-अब्दुल बारी

छुटमलपुर समाचार

विगत दो दिन पूर्व AIMIM जिलाध्यक्ष वसीम गाड़ा और थाना फतेहपुर प्रभारी विनय शर्मा के बीच एक मामूली मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान पुलिस ने वसीम गाड़ा का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था, जिसके बाद मामला गरमा गया।

घटना की जानकारी मिलने पर AIMIM के वरिष्ठ नेता व मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अरशद राणा सहारनपुर पहुंचे और उन्होंने उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर पूरी स्थिति पर चर्चा की। तत्पश्चात वसीम गाड़ा को जमानत मिल गई थी।
वसीम गाड़ा ने बताया कि उन्हें मुजफ्फराबाद क्षेत्र में जागरण होने की सूचना मिली थी, जिस पर वे चौकी पहुंचे थे। लेकिन वहाँ उनके साथ अभद्रता की गई, जिसके बाद यह गलतफहमी पैदा हुई। अब AIMIM नेता अरशद राणा की मध्यस्थता से थाना प्रभारी विनय शर्मा और जिलाध्यक्ष वसीम गाड़ा के बीच मुलाकात हुई, दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर सभी गिले-शिकवे दूर कर दिए। अब मामला पूरी तरह सुलझ चुका है और दोनों पक्षों ने भविष्य में बेहतर तालमेल बनाए रखने की बात कही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!