- ✍️रिपोर्ट- अब्दुल बारी/इंतेजार मलिक

मुजफ्फराबाद समाचार
विकास खंड मुजफ्फराबाद में बुधवार को एक भव्य कृषक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एससी-एसटी सदस्य श्री महिपाल वाल्मीकि ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि अब वह दौर बीत चुका है जब किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता था। केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री योगेश पुंडीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव किसानों के मान-सम्मान व हितों में कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाएँ। पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बिजेंद्र कश्यप ने कहा कि पहले किसान आत्महत्या जैसी सोच रखते थे, लेकिन आज बीमा व सब्सिडी योजनाओं से उन्हें मजबूती मिल रही है।
वहीं जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री सुरेंद्र राणा ने कहा कि भाजपा किसानों को केवल वोट बैंक नहीं मानती, बल्कि उन्हें समाज की रीढ़ समझकर उनके विकास के लिए योजनाएँ बनाती है। स्वच्छता पखवाड़ा अभियानगोष्ठी के साथ-साथ स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि से लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने तालाब वाली पुलिया तक सफाई अभियान चलाया।

इस दौरान चौकी प्रभारी विजय सिंह अपने स्टाफ के साथ मुस्तैद रहे। सफाई के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। ब्लॉक विकास अधिकारी श्री योगेंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि गाँव-गाँव में जनजागरूकता का अभियान है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधारोपण व सफाई कार्यक्रम उच्च स्तर पर चल रहे हैं।
उपस्थित जनकार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए। प्रमुख रूप से रजनीश राणा, योगेश राणा, अरुण कुमार चोपड़ा, अम्मान शमीम सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।गोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम ने किसानों को नई दिशा दी और समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित किया। किसानों का उत्साह, नेताओं के संबोधन और अधिकारियों का मार्गदर्शन इस बात का प्रमाण रहा कि मुजफ्फराबाद विकास खंड कृषि एवं ग्रामीण विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।