✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर समाचार
मंगलौर राजकीय महाविद्यालय में डा राम भरोसे व समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा एक स्वेच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया
महा विद्यालय में मुख्य आकर्षण रहा वॉलिंटियर्स द्वारा सुंदर रूप से पूरे विद्यालय को सजाना मुख्य द्वार से लेकर सभागार तक रंग-बिरंगे गुब्बारे अपने हाथों से बने हुए पोस्टर वह प्रेरणादाई नारों से सजाई हुई विद्यालय की दीवारें बनी आकर्षण का केन्द्र

आपको बता दें स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया दीप प्रजनन के साथ ही पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ महाविद्यालय के वॉलिंटियर्स व छात्र-छात्राओं द्वारा सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं व प्राचार्य का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया
वहीं पर विद्यालय की सभी छात्र छात्राओं ने नारे लगाकर सभी का सम्मान किया
महाविद्यालय की अधिकतर छात्र छात्राओं व विद्यालय के अधिकतर अध्यापिकाओं व अध्यापकों ने भी रक्तदान में भाग लिया वहीं पर डा राम भरोसे व अध्यापको अध्यापिकाओं व महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा बच्चों को रक्तदान का महत्व बताते हुए समझाया रक्त दान क्यों जरूरी है दूसरे के जीवन को इस दान के द्वारा ही बचाया जा सकता है

महाविद्यालय में चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक और सामाजिक चेतना का परिचय दिया
यहां पर हिमालयन हॉस्पिटल रुड़की टीम व जॉली ग्रांट देहरादून की टीम के डॉक्टर उपस्थित रहे!
इस अवसर पर उपस्थित रहे प्राचार्य प्रोफेसर प्रेमलता कुमारी, तीर्थ प्रकाश, डॉ राम भरोसे, डॉ रत्ना वत्स कनिका, कले दीप शर्मा, डॉ गीता जोशी, मोहम्मद फैजान, सूर्या रोहित, जगपाल सनी कुमार, आदि वॉलिंटियर्स इस प्रकार सुहाना, नाजिया, अलीशा, नबीला, शाहवेज, मंतशा, सुहाना, नाजिया,
नैना, समरेश, ओवैस, प्राची पायल, मेहरा प्रिया, संजना, पुनीत, मेहक, अभिनव, अनम, अनुज, अनिरुद्ध, अजीम, आस मोहम्मद, जहीन, साजिद, व प्रियांशी विशेष रूप से सक्रिय रहे इन सभी के सहयोग से महाविद्यालय को सजाया गया था
इसी बीच सबसे महत्वपूर्ण रहा स्कूल का अनुशासन