✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

रुड़की समाचार
कस्बा लंढोरा के ग्राम गाधा रोणा में अब्दुल कादिर पुत्र सत्तार ने पुलिस भर्ती सब इंस्पेक्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव माता-पिता परिवार व उत्तराखंड का नाम रोशन किया
सर्वप्रथम भर्ती वनरक्षक पद पर हरिद्वार लाल डांग वन रेंज में हुई अब्दुल कादिर ने बताया प्रारंभिक शिक्षा गांव से प्राप्त की बाद में ग्रेजुवेशन रुड़की से प्राप्त किया इसके बाद 2023 में वनरक्षक की पोस्ट पर सेलेक्ट हुए और अपनी कोशिश जारी रखी बाद में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली और फिर एक बार अपनी किस्मत आजमाई और सब इंस्पेक्टर की पोस्ट को हासिल किया

गांव में एक खुशी का माहौल है अब्दुल कादिर ने सभी नौजवानों शिक्षित बच्चों के लिए कहा अपना हौसला मत छोड़ो कोशिश करते रहो एक दिन कामयाबी अवश्य प्राप्त होगी