
छुटमलपुर समाचार
पत्रकार हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव अग्रसर रहेगा! एम. एस. हुसैन जैदी

छुटमलपुर मे स्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय पर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीटू सैनी ने की। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष एस एम हुसैन जैदी मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और संगठन को मजबूत बनाने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। तहसील अध्यक्ष एस.एम. हुसैन जैदी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पूरी तरह ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं और उनके हितों की रक्षा के लिए समर्पित है।

आज के समय में गाँव-गाँव से खबरें लाने वाले ग्रामीण पत्रकार ही असली जमीनी हकीकत सामने रखते हैं। कहां कि अक्सर ग्रामीण पत्रकार संसाधनों और सुरक्षा की कमी से जूझते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि उन्हें न केवल संगठनात्मक ताक़त दी जाए,बल्कि हर स्तर पर उनका सम्मान और हक़ भी सुनिश्चित कराया जाए।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और ग्रामीण पत्रकार इसका सबसे अहम आधार हैं, बिना ग्रामीण पत्रकारों की आवाज़ के गाँव और कस्बों की समस्याए कभी शासन प्रशासन तक नहीं पहुँच सकतीं। बैठक की मेजबानी कर रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष फुरकान मलिक ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर ग्रामीण पत्रकारों की रक्षा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले करनी चाहिए इस मौके पर संगठन का भारी विस्तार भी किया गया नए लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वतंत्र इकाई के अध्यक्ष सुनील जायसवाल को जिला कार्यकारिणी में भेजा जाए और उनकी जगह मास्टर उधम सिंह को स्वतंत्र इकाई का अध्यक्ष बनाया जाए बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नीटू सैनी को जिला कार्यकारिणी में समायोजित किया जाए जबकि आसिफ खान को तहसील उपाध्यक्ष के लिए नामित किया गया।

इस दौरान उपस्थित अन्य पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार रखे और संगठन को और मज़बूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया। बैठक में पत्रकारों के सामने आने वाली समस्याओं जैसे मान्यता,सुरक्षा,सरकारी योजनाओं में पत्रकारों की अनदेखी और प्रशिक्षण की आवश्यकता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि उपरोक्त कार्यकारिणी को जिला अध्यक्ष जी के समस्त प्रस्तुत की जाएगी और वहां से इसकी अप्रूवल ली जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में संगठन को जमीनी स्तर तक मज़बूत करने का निर्णय लिया गया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष फुरकान मलिक, अब्दुल बारी राईन, तबरेज आलम अमीरी, मोहम्मद जुल्फान, मेहरबान अभिषेक सिंह, नौशाद अली, अफजल गौर, रियाज हुसैन, दीपक सैनी, मनोज काम्बोज, मुर्सलीन, कुलदीप सिंह, फरमान अली, सुनील गर्ग, आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।