बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

बिहारीगढ़ समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपूर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण व नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशील पदार्थों के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पूलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.08.2025 को थाना बिहारीगढ पुलिस टीम द्वारा गस्त/ चैकिंग के दौरान 01 शातिर नशा तस्कर अभियुक्त हुसैन पुत्र शमशाद निवासी ग्राम सतपुरा थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर को देहरादून हाईवे पर बनजारेवाला रोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।

जिसके कब्जे से 400 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के अधार पर गिरफ्तार अभियक्त के विरुद्ध थाना बिहारीगढ़ पर मु०अOस० 76/2025 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्यआवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त हुसैन उपरोक्त ने बताया कि मैं कम पढा लिखा हूँ व नशा करने का आदि हूँ। अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये व अधिक रुपये कमाने के लिये में चरस सस्ते दाम में खरीदकर सहारनपुर के आस पास के क्षेत्रों में अधिक कीमत में बेच देता हूँ जिससे मुझे अच्छा मुनाफा हो जाता है।आज जब मैं चरस बेचने जा रहा था तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

हुसैन पुत्र शमशाद निवासी ग्राम सतपुरा थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर

गिरफ्तार अभियक्त हसैन का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 298/22 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर


 2. मु०अ0सं0 244/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर

3. मु०अ0स० 245/22 धारा 414 भादवि थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर।

4. बरामदगी का विवरणः-

> 400 ग्राम अवैध चरस


गिरफ्तार करने वाली पलिस टीमः-

1. उ०नि० श्री देवेश कुमार थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर

2. उ०नि० श्री पुष्पेन्द्र चौधरी थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपुर

3. का० 2331 लबलेश राठी थाना बिहारीगढ जनपद सहारनपूर

4. का० 1377 रवि कुमार थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर

5. का० 1557 गौरव थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!