3 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारम्भ, श्री विवेक काम्बोज ने किया ध्वजारोहण!

बिहारीगढ़ समाचार

हिंदुस्तान स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज श्री एस. पी. एल. आर्यन एकेडमी, मनोहरपुर, देहरादून रोड में भव्य शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री विवेक काम्बोज, प्रबंधक – एस. पी. एल. आर्यन एकेडमी, ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान व स्काउट प्रतिज्ञा के साथ शिविर की औपचारिक शुरुआत हुई। शिविर में प्रतिभागियों को स्काउटिंग के विभिन्न पहलुओं जैसे प्राथमिक चिकित्सा, अनुशासन, टीम भावना, और नेतृत्व विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस तीन दिवसीय शिविर का उद्देश्य युवाओं में सेवा, समर्पण एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना है।

श्री विवेक काम्बोज ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि “स्काउटिंग युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। ऐसे शिविर न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि समाज सेवा के लिए भी प्रेरित करते हैं।”

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!