✍️रिपोर्ट-समीर हुसैन सहारनपुर

सहारनपुर समाचार
सहारनपुर में मोहर्रम सहित आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर डीएम मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने नगर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम रूट का निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम ने सभी विभागों को कानून व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। डीएम/एसएसपी ने पत्रकारों से खास बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि ताजिए निर्धारित ऊंचाई से ऊंचे नहीं होने चाहिए।

किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले या राजनीतिक भाषणो का आयोजन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजक समितियों ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। और क्या कुछ कहना है डीएम और एसएसपी सहारनपुर का, आइये देखते हैं