- ✍️रिपोर्ट-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर समाचार
मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने निडरता पूर्वक मंदिर धर्मशालाओं की जमीनों पर अवैध कब्जे के बारे में बोलते हुए कहा उत्तराखंड में 51 मंदिरों की देखरेख केदारनाथ बद्रीनाथ समिति कर रही है!
मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने प्रेस के माध्यम से कहा मंदिरों की जमीनों को लेकर उत्तराखंड में 51 मंदिरों की देखरेख केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति करती है परंतु उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का बुलडोजर सिर्फ मस्जिदों मदरसों दरगाहों पर ही क्यों चलता है
जबकि देहरादून रामनगर लखनऊ आदि बहुत से स्थानों पर अरबों रुपए की अवेध संपत्ति पर कब्जा करे हुए है उन संपत्तियों को सरकार द्वारा मुक्त कराकर उन मंदिर समितियां को सौंपा जाए जिससे तीर्थ यात्रियों के आने-जाने के लिए उनके व्यवस्थाओं के लिए उनका उपयोग किया जा सके और उन सब संपत्तियों का सदुपयोग हो सके आने वाले तीर्थ यात्रियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े!