मुजफ्फराबाद में दो बाइकों की भिड़ंत:हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल!

✍️रिपोर्ट-अब्दुल बारी राईन

मुजफ्फराबाद समाचार

  • घायलों को मुजफ्फराबाद पुलिस ने करवाया अस्पताल में भर्ती

फतेहपुर कलसिया मार्ग पर मुजफ्फराबाद में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो की पहचान विकास कुमार पुत्र बसंत कुमार थाना फतेहपुर निवासी मुजफ्फराबाद व आजम पुत्र इरशाद ग्राम जीवाला के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब विकास कुमार पुत्र बसंत व धनवा पुत्र रोशन सैनी स्टेट बैंक से दारू के ठेके की और घूम रहे थे वही एक तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

जिससे विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मदद की। घायल विकास को तत्काल गांव के ही एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे फतेहपुर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जॉच पड़ताल की, वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है हर जगह दारू के ठेके सड़क से हटकर हे लेकिन मुजफ्फराबाद में दोनों ही दारू के ठेके सड़क किनारे हैं जिस आई दिन इस तरह की घटना घटती रहती हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!