मुस्लिम समाज ने महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु की खिदमत करके गंगा जमुनी तहजीब को बरकार रखा

✍️रिपोर्टगोलू रायनी

प्रयागराज समाचार

संगम प्रयागराज महाकुंभ 2025 सनातन धर्म के आस्था का प्रतीक है बीते दिन महाकुंभ में ज्यादा भीड़ बढ़ने से मची भगदड़ में कई लोग की जान गई हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद है ईश्वर दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं स्वस्थ होने की दुआ करते है उसी के बाद प्रशासन के निर्देश अनुसार प्रयागराज जाने के लिए सारे रास्ते सील कर दिए गए महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओ रास्ते मे ही जाम में फंसे रहे ।।

बछरावां विकास खण्ड के थुलेंडी निवासी युवा समाजसेवी गोलू रायनी ने बताया कि एक तरफ कुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन की गई तो वही दूसरी तरफ परेशानी के दौर में मुसलमानों ने हिन्दू भाइयों के मदद के लिए आगे आए उसी दौरान प्रयागराज इलाहाबाद मुस्लिम आबादी मस्जिदों से मदरसों से तमाम तस्वीरे विडिओ निकल कर सामने आई जिसे देखकर अल्हम्दुलिल्लाह दिल खुश हुआ महाकुंभ जा रहे

श्रद्धालुओं को मुस्लिम समाज द्वारा हिन्दू भाइयों के लिए अपनी मस्जिद इमाम बाडा मदरसे मार्केट अपने अपने घर के दरवाज़े खोलकर खिदमत कर इंसानियत की मिसाल पेश करी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से गुजरने वाले सभी श्रद्धालुओं को खाने पीने से लेकर सोने के लिए जगह गद्दा चादर की व्यवस्था करी हम मुसलमानों का अक़ीदा है के सब अल्लाह के मखलूक है हम किसी मे कोई भेद नही है मस्जिदों मदरसों खानकाहों दरगाहों आस्तानो का दरवाजा सभी धर्मों के लिए खुला है और हमेशा खुला रहेगा ।।

थुलेंडी निवासी समाजसेवी गोलू रायनी ने बताया कि खिदमत ए ख़ल्क़ ही अल्लाह के रसूल मुस्तफ़ा करीम मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का दीन के रूप में है हमारा इस्लाम सिखाता है कि किसी की भी मदद करो बिना उसके मज़हब को देखें जरूरत मंद है तो उसकी मदद करो और ये बहुत ही अच्छी खूबसूरती है हमारे दीन की और एक बहुत ही अच्छा मैसेज जा रहा की असली दीन और असली इस्लाम क्या होता है हम बस मज़हब नही देखते है बस जरूरत मंद देखते है की जरूरतों को पूरा करें

इस्लाम की खूबसूरती हमारा सिला रहमी दिखाना हमारी बेसिक तालीम का हिस्सा है प्रयागराज के मुस्लिमों समाज का शुक्रिया जिन्होंने फर्ज निभाया ये गंगा जमुनी तहज़ीब टूट कर भी नही बिखरने वाली नफ़रतें कितनी बढ़ जाए मोहब्बते नही मरने वाली

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!