
छुटमलपुर समाचार
राजकीय इंटर कॉलेज भेंसराऊ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण करने के साथ-साथ छात्रों द्वारा 26 जनवरी पर रंगारंग कार्यक्रम किया गया। आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज भेंसराऊ में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या विमल तिवारी द्वारा प्रातः 10:00 बजे झंडारोहण का कार्य संपन्न किया गया। झंडे को सलामी दी गई। देशभक्तिपूर्ण नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व प्रधानाचार्य ने सरस्वती जी के चित्र फलक पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधान सतीश ने कहा कि हमें अपने पुरखों के बलिदान को नहीं भूलना चाहिए यह दिन 26 जनवरी का हमारे लिए बहुत अहम दिन है, वही एडवोकेट धीरज शर्मा ने कहा कि इस बार हम 76 वा गणतंत्र दिवस बना रहे हैं हम बार बार बनाते रहे क्यूंकि इसी दिन के लिए हमारे बड़ों ने काफी लंबा इन्तेजार करना पढ़ा न जाने कितने देशभक्ति तूने अपनी जान की बलि दी,

इस दौरान प्रधानाचार्या विमल तिवारी सतीश प्रधान एडवोकेट धीरज शर्मा सुखपाल तेजपाल ऋषिपाल उपाध्याय ऋषिपाल सैनी चरण सिंह वेदपाल अनिल सैनी अन्य ग्रामीण मौजूद रहे!