ग्राम टांको सुन्दरपुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर की ग्राम इकाई का गठन दर्जनों किसानों ने ली सदस्यता

युवा जिला अध्यक्ष सौरभ त्यागी व महा सचिव राजू कश्यप की अगवाई में भाकियू तोमर का परिवार बढ़ा

बिहारीगढ समाचार

कस्बा बिहारीगढ के मजरा टांको सुन्दरपुर में सौरभ राणा युवा ग्राम प्रभारी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की सभा आयोजित की गई। सभा मे एमएसपी कानून को लेकर धरनारत किसानों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सभा में मौजूद किसानों द्वारा चिंता जताई गई। किसान यूनियन के लोगों ने कहा कि संगठन की एकता के लिए पूरी ताकत लगा दी जाएगी।

युवा जिला महासचिव राजू कश्यप ने अपने साथियों को भारतीय किसान यूनियन तोमर की सदस्यता दिलवाएं जाने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि संगठन की एकता और किसानों की समस्या दूर कराने के लिए वह पूरी निष्ठा और इमानदारी से काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग, बैंक अधिकारी, तहसील प्रशासन या पुलिस किसी भी किसान यूनियन कार्यकर्ता का आर्थिक शोषण करें या कैसा भी उत्पीड़न हो डट कर मुकाबला करेंगे। इस दौरान वक्ताओं ने संगठन द्वारा मिली पुरानी सफलताओं के बारे में भी जानकारी दी तथा एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर काम करने का संकल्प लिया। मीटिंग का की अध्यक्षता जिला महासचिव राजू कश्यप ने की ओर संचालन डॉक्टर अनील ग्राम अध्यक्ष ने किया।

युवा विंग के जिला महासचिव राजू कश्यप ने गाँव टांको सुन्दरपुर मे सौरभ राणा को युवा ग्राम प्रभारी, व मुकेश राणा को ग्राम अध्यक्ष, उपेन्द्र राणा को युवा ग्राम उपाध्यक्ष, परवेश राणा युवा ग्राम महासचिव, उमेश राणा युवा ग्राम कोषाध्यक्ष, राजबीर राणा युवा ग्राम सचिव, प्रदीप राणा युवा ग्राम उपसचिव, मयंक राणा युवा ग्राम उप प्रभारी, नियुक्त किया है


युवा जिला महासचिव ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर लगातार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काम कर रहे हैं  जिसके चलते आज भी दर्जनों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने संगठन की कार्यकारिणी का आभार जताते हुए पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी सौंप गई है वह उसकी ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करने का प्रयास करेंगे और संगठन की मजबूती के लिए मेहनत करेंगे।

इस दौरान राजू कश्यप जिला महासचिव, पवन कश्यप तहसील महामंत्री, रोहित कश्यप तहसील प्रभारी, राम सिंह सरदार नगर अध्यक्ष, सचिन गर्ग नगर उपाध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष रामकुमार, ग्राम अध्यक्ष बंटी कश्यप, ग्राम अध्यक्ष मिथुन, ग्राम अध्यक्ष अनिल कश्यप, ग्राम उपाध्यक्ष पुन्नू कश्यप, ग्राम कोषाध्यक्ष निका कश्यप, कुलदीप सिंह नगर मीडिया प्रभारी, युवा अनुज पंडित ग्राम प्रभारी, हरिओम पंडित ग्राम महासचिव, कान्हा कश्यप, आशीष कश्यप, शुभम राठौर, समीर मलिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!