- ✍️रिपोर्ट:-तलत परवीन हरिद्वार

मंगलौर अवतार सिंह भडाना का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ हजारों समर्थकों के बीच शहजाद अंसारी शाहवेज सिद्दीकी साहिल अंसारी वह तमाम दोस्तों व मंगलौर वासियों ने केक काटकर मनाया आपको बता दें अवतार सिंह भडाना का नाम सभी जानते हैं यह नाम किसी तारीफ का मोहताज नहीं है
यह वह नाम है जो बेसहारों का सहारा है परेशान लोगो का मददगार है अवतार सिंह भढ़ाना ने जन्मदिन के अवसर पर कहा मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं सियासत से हटकर में जनता के बीच पहले भी रहा हूं और अभी भी इसी को नजर में रखते हुए मैं यह जन्मदिन अपना उत्तराखंड में मनाने के लिए आया हूं
इसीलिए मैं उत्तराखंड में पहले भी अपना जन्मदिन मनाया था और आज भी जन्मदिन में उत्तराखंड में ही मना रहा हूं मेरा कोई प्लान अभी इलेक्शन लड़ने का नहीं है परंतु मैं जनता को परेशान नहीं देखना चाहता हूं इसीलिए मैं देवभूमि उत्तराखंड में आया हूं और यहां पर बराबर जनता से संपर्क साधे हुए हूं भढ़ाना ने कहा अब अवसर है सबको एक होने का एक होकर रहने का इसी में हमारी कामयाबी और भलाई है आगे बताते हुए कहां मुझे देवी देवताओं ने वह सभी मुस्लिमों के गुरुओं ने कहा उन्हीं के कहने पर मैं देवभूमि उत्तराखंड में पहले भी अपना जन्मदिन मानाया था और आज भी मना रहा हूं मैं चाहता हूं मेरी दृष्टि में कोई मनुष्य किसी प्रकार से भी परेशान ना रहे मैं इसी लिए सेवा करना चाहता हूं इसी कारण वश में पब्लिक से यह विनती करता हूं आप सब एकजुट होकर रहे एकता में बल है
इस अवसर पर मौजूद रहे समाजसेवी शहजाद अंसारी शाहवेज सिद्दीकी असलम अंसारी सहारा हॉस्पिटल एम डीसाहिल अंसारी चांद कुरैशी बाबू भाई शहजाद भाई भूरा एहसान आकिब शाहवेज उस्मान फहीम भाई अजीम भाई भूरा कुरेशी इमरान भाई जहांगीर भाई अंजुम अंसारी दानिश कुरेशी रिजवान मलिक आदि ग्रामीण रहें!