शीतलहर से कांपा बरेली, कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों की दो दिन छुट्टी, बरेली कॉलेज की परीक्षा की तारीख में भी बदलाव

बरेली। कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है।

वहीं बरेली कॉलेज में बीकाम के पांचवे सेमेस्टर के छात्रों की मौखिक परीक्षा (वायवा) में बदलाव किया गया है। रविवार का दिन बेहद ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान चार डिग्री और अधिकतम 11 डिग्री दर्ज किया गया है।

ऐसे मौसम को देखते हुए बरेली जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी बोर्ड के कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!