तहसील दिवस आंवला मे अपर जिला अधिकारी ने सुनी फरियादियों की शिकायत


आंवला। आज खिली खिली धूप मे शिकायतियो की भारी तादाद मे भीड रही। सर्वाधिक शिकायते राजस्व विभाग की रही और सर्वाधिक भीड गांव गांव व नगर आंवला की कम्बल प्राप्त करने वाली बुजुर्ग महिलाओं और आदमियों की रही। लगभग कम्बल 11 ब्ज़े से बटना शुरू हो गए, भारी संख्या मे कम्बल लेने वालों की भीड़ की वजहा से बीच मे ही इस काम को रोकना पड़ा।

आज तहसील दिवस मे लगभग सभी विभाग के अधिकारी जिसमें आंवला उप-जिलाअधिकरी गोविन्द मौर्य,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकत्सा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी,समस्त ब्लाक के बी.डी.ओ. आदि पधाधिकारीयो ने शिकायतो का निस्तारण किया।

स्वास्थ विभाग की और से लगभग 10-12 विकलांग लोगों के प्रमाण पत्र बनाएं गये। अलग अलग विभाग के अलग अलग काउंटरों पर सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे, बिकलाग पेशन विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुषमान कार्ड, विधुत विभाग सिचाई विभाग आदि के पधाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण किया। लगभग 100 से 200 लोगो को कम्बल वितरण किए गये, पूर्ति विभाग की समस्त समस्याओं को पूर्ति अधिकारी दीलीप कुमार ने निस्तारण किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!