ढोल नगाड़ों के साथ घर घर वितरित किए गए अयोध्या नगरी से आए अक्षत

शेरगढ़/बरेली। कस्बे में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से आए पूजित अक्षतों को संघ कार्य कर्ताओं की ओर से शेरगढ़ कस्बे में टोलियां बनाकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।

बुधवार को कस्बे के मोहल्ला बाजार,मोहल्ला जाटव पूरा,गांधीनगर तथा शिव मंदिर समेत नगर में स्वयंसेवकों ने ढोल नगाड़ों के साथ पूजित अक्षतों का वितरण किया। स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ अक्षत वितरण करते हुए श्रीराम भक्तों से 22 जनवरी को अपने- अपने घरों में दीपक जलाने और सजावट करने का आग्रह किया।

इस मौके पर सभापति दिनेश शर्मा,चंद्रशेखर गुप्ता,शरद सक्सेना,राघवेंद्र पाठक,पप्पू कश्यप,विकास गुप्ता,बिट्टू शर्मा,ऋतिक अग्रवाल,डॉ नत्थू लाल गंगवार,पप्पू कश्यप,डॉ मनोज रस्तोगी,डॉ शंकर राय आदि मौजूद रहे। इस दौरान ठाकुरद्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र- छात्राओं ने भाव पूर्ण उद्घोष के साथ पूरे नगर में पथ संचलन किया।

नगर वासियों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की। एक बारगी जय श्री राम के गगन भेदी नारों से कस्बे की गलियां गुंजायमान हो उठीं। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के आचार्य बंधुओं का सक्रिय सहयोग रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!