ससुराल वालो से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या


फरीदपुर। तहसील फरीदपुर मे लिपिक कृति अग्निहोत्री ने जहर खा लिया तो मायके वाले लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के भाई ने दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए उसके ससुराल वालो पर मुकदमा दर्ज कराया है।

भाई ने बताया है कि ससुरालवालो के उत्पीडन से परेशान होकर विवाहिता मायके मे रह रही थी पति समेत छह लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू कर दी है।

नगर के मोहल्ला फरर्खपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी बहन कृति अग्निहोत्री आयु 28 फरीदपुर तहसील मे लिपिक के पद पर कार्यरत थी उनकी शादी 20 फरवरी 2020 मे सीतापुर के गॉव सैतियापुर थाना पिसवा निवासी ऋषि अवस्थी से की थी बहनोई मुरादावाद के मुढापांढे ने स्टेट वैक मे क्लर्क है। शादी मे कृति ने 16 लाख रुपये का लोन लेकर ससुरालियो को दहेज दिया था अतुल का कहना है कि बहिन के ससुराल वाले 10 लाख रुपये और मांग रहे थे जिससे तंग आकर कृति मायके मे रहने लगी और कल रात मे जहर खा लिया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के भाई अतुल ने आरोपी पति ऋृषि अवस्थी, ससुर शंभू दयाल अवस्थी, सास अरुण लता, जेठ दीपक अवस्थी, देवर प्रवीण अवस्थी, पीयूष अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस जाँच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!