थाना आंवला के सामने हो रहे अवैध निर्माण पर पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पी डब्लू डी के अधिकरिओ से की शिकायत



आंवला। आज आंवला मे थाने के सामने हो रहे स. पा. पदाधिकारी द्वारा किये गए अवैध निर्माण को रूकवाने हेतु आंवला के पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पी डब्लू डी के के जे. ई.नीरज शर्मा और ए. ई. सलमान खान व अन्य अधिकारियों से शिकायत कर इस पर रोक लगवाने और इसको तुडवाने हेतु प्राथना पत्र दिया।

आज सुबह 11 बज़े अवैध निर्माण के स्वामी अवनीश तिवारी ने स्वयं अपनी लेबर लगाकर अवैध निर्माण को तुडवाया। तथा उस समय लोक निर्माण विभाग के पदाघिकारी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अगम मौर्य , जीरज् यादव, रहीस अहमद मौजूद नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली , हाज़ी आफताब अली, आदि मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!