मौलाना सय्यद मुकर्रम हुसैन वेलफ़ेयर सोसाइटी व हेल्पिंग हैंड्स बैनर तले लगे ब्लड केम्प आयोजन!
उद्घाटन एडवोकेट तंजीम खान प्रतिनिधि प्रधान संसारपुर ने शुभारंभ!
बेहट/समाचार
✍️रिपोर्ट-अब्दुल बारी/सुमित कुमार
आपको बता दे आज दिनांक 15-3-2023 को संसारपुर गांव में मौलाना सय्यद मुकर्रम हुसैन वेलफ़ेयर सोसाइटी हेल्पिंग हैंड्स एमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन BHL के बैनर तले लगे ब्लड केम्प में रक्तदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया केम्प में 40 यूनिट एकत्रित हुई
इस मौके पर हेल्पिंग हैंड्स टीम प्रभारी अफजल खान ने लोगो के इस उत्साह की सराहना करते हुए आगे भी रक्तदान करने की अपील की ओर उनके उज्वल भविष्य की कामना की अफजल खान रक्तदान के क्षेत्र में कई सालों से लगातार मेहनत कर रहे है और कोशिश करते है कि किसी भी ज़रूरत मंद को रक्त की वजह से जान ना गवानी पड़े उनकी इस सोच की पूरा बेहट क्षेत्र सराहना करता है और लोगो की दुआएं उनके साथ है वो आगे भी टीम का नेर्तत्व ऐसे ही करते रहे
इस मौके पर डॉक्टर शफकत खान, फरमान खान, डॉक्टर अमजद खान, मुदस्सिर नदीम, सद्दाम खान, मेहताब, अयाज अली खान, अतहर खान, अयान, मोहम्मद सादिक टोली, क्रिकेटर शाहबाज खान, मास्टर नदीम खान, बाबर इलाही खान, शाहवेज खान, रिहान खान, रतन, विवेक और समस्त ब्लड बैंक टीम आदि लोग मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment