✍🏻 ज़ाकिर गौड़



बुग्गावाला/भगवानपुर

उप जिलाअधिकारी/ संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर और थाना प्रभारी अनिल चौहान ने होली पर्व और सब ए बरात त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर सभी को एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पर्व मनाने किअपील की। रविवार को थाना बुग्गावाला परिसर में होली पर्व और शब ए बरात के मद्देनजर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम भगवानपुर ने कहा कि होली पर्व पर अराजक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। और बच्चों की परीक्षा के चलते होली के दिन डीजे को धीमी आवाज में बजाने व इसके साथ ही अश्लील गीतों पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्राम प्रधान व जिम्मेदार लोग समय रहते घटनाओं की जानकारी पुलिस को दें। जिससे अनहोनी से बचा जा सके। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

 थाना प्रभारी अनिल चौहान ने कहा कि अराजक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर पर्व मनाए। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल चौहान, अमानतगढ़ चौकी प्रभारी समीर पांडे, युवा प्रदेश अध्यक्ष (भाकियू) भूपेंद्र चौहान,प्रधान सरमोर सिंह, प्रधान मोहम्मद शमशेर, सुनील,सुशील,  प्रधान मोहम्मद मुस्तकीम,  मोहम्मद फैसल, मोहम्मद दानिश, प्रधान नासिर अली, प्रधान शुभम चौहान, असगर, इमरान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।