खिदमत वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन तनवीर को प्रयागराज में किया जाएगा सम्मानित!
प्रयागराज/समाचार
हर साल की तरह इस साल भी उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में स्वराज दिव्यांग सेवा समिति के तत्वाधान में 16वां दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान समारोह 2023 होंने जा रहा है और हर साल की तरह पूरे भारत से दिव्यांगता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभाव को ढूंढ कर 'दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान 2023 से सम्मानित किया जाएगा । जिसमे जम्मू, लखनऊ,महाराष्ट्र,दिल्ली ,उत्तरप्रदेश, व अन्य रज्यो के साथ ही उत्तराखंड से तनवीर अध्यक्ष खिदमत वेलफेयर फाउंडेशन को सम्मानित करने हेतु चुना गया है ।
खिदमत संस्था राज्य के दिव्यांगजनो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य और दिव्यांग लोगो को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ साथ विधवा सेवा, वृद्धसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण संरक्षण,आदि सेवाएं राज्य में उपलब्ध करवा रही है और साथ ही दिव्यांग लोगो के लिए रोजगार और दिव्यांग लोगो के बच्चो के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी अनेक योजनाएं चला कर संस्था द्वारा की जा रही है इन सब सराहनीय कार्य को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा 3 दिसंबर 2021 को तनवीर को राज्य सेवायोजक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जो की संस्था की एक बड़ी उपलब्धि है ।
इसके साथ ही तनवीर को लगभग 25 संस्थाओं ने सम्मानित किया है संस्था के उपाध्याय सुरेश चौहान ने बताया के संस्था राज्य के दिव्यांगजनों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रही है और दिव्यांग समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है ।।
No comments:
Post a Comment