स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन करनाल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एफ.बी.डी. को रक्तनायक अवॉर्ड से किया सम्मानित
"आज़ादी का अमृत महोत्सव रक्तदान अभियान" के अन्तर्गत एक ही रक्तदान शिविर में सबसे अधिक रक्तदान के लिए एफ.बी.डी. को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित"
रविवार, 26 फरवरी 2023
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
आजादी का अमृत महोत्सव रक्तदान अभियान के अन्तर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट्स एन्ड एक्टिविस्ट्स (निफा) द्वारा पूरे भारत में 75 दिनो में 750 रक्तदान शिविर में 75000 यूनिट रक्तदान का अभियान चलाया गया। इसी अभियान के दौरान रक्तदान क्षेत्र में सहारनपुर की अग्रणी संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट ने 6 रक्तदान शिविर आयोजित कर 725 यूनिट एकत्रित की। इस अभियान के दौरान पूरे भारत में आयोजित हुए रक्तदान शिविरो में से प्रथम स्थान पर एफ.बी.डी ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को चुना गया जिसमे "एक ही रक्तदान शिविर में सबसे अधिक रक्तदान" हुआ था।
संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट अभी तक कुल 119 रक्तदान शिविर आयोजित कर चुकी है। संस्था का उद्देश्य जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता पैदा करना है। जिससे रक्तदाता बिना किसी बुलावे के रक्तदान शिविर में रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद मरीजों जैसे थैलासीमिया, हीमोफिलिया, प्लास्टिक एनीमिया, ब्लड कैंसर, एक्सीडेंट और गर्भवती महिलाओं को समय रहते खून मिल सके।
महिला कॉर्डिनेटर नीरू सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव रक्तदान अभियान के अंतर्गत 26 फरवरी 2023 को निफा द्वारा करनाल में स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे संस्था को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रक्तनायक अवॉर्ड सम्मानित किया। यह सम्मान संस्थापक तरुण भोला, संरक्षक दिनेश कुमार वर्मा, अभय राज और राहुल सिंह ने प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment