✍️रिपोर्ट-सलीम फारुकी



रुड़की समाचार


खबर रामनगर कोर्ट से है जहां पर मोहम्मद मुस्तकीम राजू सिद्दीकी एडवोकेट जी ने आशीष बोरा जी के ए पी ओ बनाने पर भव्य स्वागत किया इस मौके पर मोहम्मद मुस्तकीम राजू एडवोकेट ने आशीष बोरा जी का फूल मालाओं तथा स्मृति चिन्ह देकर अपनी खुशी का इजहार करते हुए मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ राजू जी ने कहा आशीष बोरा जी ने रुड़की का नाम ही नहीं पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है


आशीष बोरा जी के एपीओ बनने पर पूरी रुड़की में एक खुशी का माहौल है मोहम्मद मुस्तकीम राजू जी ने अपने कार्यालय पर सभी वकीलों को बुलवाकर आशीष बोरा जी को मिठाई खिलाकर फूल मालाओं से स्वागत किया म़ो मुस्तकीम राजू सिद्दीकी ने कहा कि यह मेरे छोटे भाई हैं और मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है क्योंकि आशीष बोरा जी आज एपीओ बनाए गए हैं और मैं यही कामना करता हूं कि आशीष बोरा जी अपने पद की गरिमा को कायम रखेंगे और तमाम युवाओं से यही विनती करता हूं कि अपनी हिम्मत ना छोड़े हिम्मत के साथ कार्य करें तरक्की आपको अवश्य मिलेगी

इस मौके पर रुड़की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल वालिया, सचिव अनिल कुमार ,पूर्व अध्यक्ष अतुल शर्मा,सीमा चौधरी एडवोकेट,पूर्व सचिव राहुल चौधरी नईम सिद्दीकी एडवोकेट हिमांशु बोरा, महेंद्र एडवोकेट परविंदर एडवोकेट परमवीर एडवोकेट फकरुद्दीन एडवोकेट तनवीर एडवोकेट रविंद्र चौधरी एडवोकेट ताहिर एडवोकेट शहजाद एडवोकेट फैजान साबरी एडवोकेट नौशाद आमरे एडवोकेट तारीक गॉड एडवोकेट पंकज एडवोकेट सुलेमान एडवोकेट नगमा मलिक एडवोकेट विजय कुमार एडवोकेट मोहम्मद शाहरुन त्यागी एडवोकेट तस्लीम अहमद एडवोकेट आलम कुरेशी एडवोकेट शाहिद असजद भारती आमिर एडवोकेट, सुनील सैनी एडवोकेट, कंवरपाल एडवोकेट, प्रवीण छावला एडवोकेट, जावेद एडवोकेट, मुसववर अली एडवोकेट, अशरफ अली एडवोकेट, ललित एडवोकेट आदि ने अपना आशीर्वाद वह दुआएं दी!