दृष्टि आई फाउंडेशन के बैनर तले निशुल्क आंखों की जांच कैंप लगाया!
साहब सिंह पुंडीर ने फीता काटकर किया गया कैंप का उद्घाटन!
मुजफ्फराबाद/समाचार
रिपोर्ट-कुर्बान अली
मुजफ्फराबाद ब्लाँक प्रांगण में दृष्टि आई फाउंडेशन एवम जगत बंधु ट्रस्ट के तत्वाधान में ब्लॉक मुजाफराबाद में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहाँ 240 मरीजों की जांच को गई एवम दवाइया भी निशुल्क वितरित की गई,कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर ने फीता काटकर किया,53 मरीजों की आंख मे मोतियाबिंद पाया गया उनके निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में की जाएगी सिंह पुंडीर ने कहा कि यह फाउंडेशन बेहद अच्छा कार्य कर रही है और हम इसकी दिल से रिस्पेक्ट करते हैं
इस अवसर पर सुमित प्रजापति,डॉक्टर अमित सैनी,वैभव गोयल,खुशनसीब एवम महिमा डॉ शिवानी अमित सैनी हर्षित भाजपा नेता सुरेंद्र राणा ब्लाक प्रमुख योगेश पुंडीर पूर्व प्रधान नेकी राम सगिरा साजिद अकील अहमद रिजवान अली आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment