मंगलौर/समाचार


युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन! 

धामी सरकार से सीबीआई के द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने पर धामी सरकार के द्वारा पुलिस ने युवाओं पर किया लाठीचार्ज देहरादून युवाओं पर बर्बरता से लाठीचार्ज होने पर पूरे उत्तराखंड में युवाओं के अंदर एक रोश देखने को मिल रहा है बात करते हैं  मंगलौर विधानसभा में कांग्रेस कार्यालय पर एक विशाल प्रदर्शन युवा कांग्रेस की ओर से किया गया 


आपको बता दें देहरादून में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में काजी निजामुद्दीन के नेतृत्व व मगलोर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दानिश कुरेशी के नेतृत्व में मंगलौर बस स्टैंड कांग्रेस कार्यालय पर पुष्कर सिंह धामी जी का पुतला दहन किया गया मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के सभी युवाओं में धामी सरकार के लिए बड़ा रोश देखने को मिल रहा है मंगलौर बस स्टैंड में हजारों युवाओं की तादाद में धामी सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई और जब-जब धामी डरता है पुलिस को आगे करता है इस शीर्षक से पहले रैली निकाली गई फिर रोडवेज बस स्टैंड में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का पुतला दहन किया गया इस प्रदर्शन में हजारों युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कहां गया अगर हक मांगने पर इसी तरह हम पर अत्याचार होते रहे तो हम दिन प्रतिदिन इसी तरह अपने हक के लिए लड़ते रहेंगे जब तक हमें हक नहीं मिलेगा! 

इस मौके पर आमिर कलीम अंसारी,इश्तियाक अब्बासी,कलीम अंसारी,शाकिर, दानिश कुरेशी, यूथ विधानसभा अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल,इस्लाम चौधरी,परवेज नंबरदार,अब्दुल समद,सोहेलअहमद,फरमान खान,नवाज काजमी इंतजार ,प्रधान जाहिद मलिक, जिलाध्यक्ष शमीम अहमद,डॉक्टर अकील,हजाद सभासद आदि लोग उपस्थित रहे