इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबंद जो अच्छी शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अदब तहजीब डिसिप्लिन सिखाने के लिए मशहूर है
✍संवादाता-सलीम फारुकी
इस्लामिया इंटर कॉलेज की स्थापना 1952 में हुई उस टाइम कॉलेज की बिल्डिंग कच्ची हुआ करती थी लेकिन कुछ सालों के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज में जैसे-जैसे प्रिंसिपल बदलते गए वैसे-वैसे कॉलेज में प्रोग्रेस होने लगी वहीं पर शमीम अहमद फारूकी के टाइम में कॉलेज ने अच्छी खासी प्रोग्रेस की उनके रिटायरमेंट के बाद प्रिंसिपल अरशद जमाल वाइस प्रिंसिपल मोहम्मद सनववर के कार्यरत होते ही इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबंद का नंबर वन कॉलेज मैं शुमार होने लगा इस्लामिया इंटर कॉलेज जिला सहारनपुर के दूसरे नंबर पर है इस टाइम इस्लाम इंटर कॉलेज में 22 00विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं वहीं पर 2021-22 में रिजल्ट 98 और 99 के बीच रहा यहां की विशेषताओं की बात की जाए तो हर बच्चा ड्रेस मैं बुलाया जाता है छुट्टी के टाइम बालिकाओं को सेफ्टी के साथ निकाला जाता है उसके बाद बालकों की छुट्टी की जाती है
No comments:
Post a Comment