बेहट/समाचार


तहसील बेहट में भारतीय किसान यूनियन तोमर की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, सभा की अध्यक्षता अशोक कम्बोज ने की व संचालन पारित उपाध्याय ने किया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक कम्बोज ने कहा कि गन्ने का रेट ₹450 प्रति कुंटल किया जाए टोडरपुर मील का संचालन जल्द किया जाए, सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कम्बोज ने कहा कि ग्राम तोता टांडा में ग्राम सभा की बंजर भूमि खसरा नंबर 399 को श्मशान घाट के लिए आरक्षित किया जाए।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत रसूलपुर कला में प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से 11000 की बिजली की हाईटेंशन लाइट जा रही है उसको हटाया जाए, बेहट तहसील महामंत्री राजू कश्यप ने कहा कि मनोहरपुर गांव में अंडरपास का निर्माण कार्य कराया जाए तथा इस्माइलपुर ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए, गांव टांडामानसिंह में मंदिर-मस्जिद के पास का रास्ता कब्जामुक्त कराया जाए आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम बेहट को ज्ञापन सौंपा। 

सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अभिषेक कम्बोज, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कम्बोज, बेहट तहसील महामंत्री राजू कश्यप, अशोक कुमार, कुलदीप कुमार, आशीष, पारित उपाध्याय, जसवीर राणा, प्रवीण, विकास, जनक, नीटू, अनिल आदि किसान नेता मौजूद रहे।