बेहट/समाचार


भारतीय किसान यूनियन तोमर ने मासिक सभा का आयोजन तहसील बेहट में किया जिसमें किसानों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम बेहट को दिया गया।


सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुदेश पाल ने कहा की गन्ने का रेट ₹500 प्रति कुंटल होना चाहिए व गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को ब्याज सहित मिलना चाहिए।

चौधरी सुदेश पाल ने आगे कहा कि 19 अक्टूबर को विधानसभा घेराव है अतः सभी किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में लखनऊ चलने की तैयारी रखें।

सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अभिषेक कम्बोज ने कहा की सरकार किसानों के गन्ना बकाए का भुगतान जल्द से जल्द करें। इसके साथ ही टोडरपुर मिल को भी अविलंब संचालित किया जाए। व एमएसपी पर पक्का कानून बनाया जाए। सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कम्बोज ने कहा कि किसानों के ट्यूबवेल पर मीटर ने लगाया जाए। तहसील अध्यक्ष जनक राठौर व विकास कम्बोज ने कहा कि ग्राम सभा थापुल इस्माइलपुर के गांव मनोहरपुर व टांडामानसिंह में अंडरपास का निर्माण कराया जाए। तहसील प्रभारी अशोक कम्बोज ने कहा की ग्राम टांडा मानसिंह में मंदिर व गुरुद्वारे के पास रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए और उस को कब्जा मुक्त कराया जाए। तहसील महामंत्री राजू कश्यप ने कहा की ग्राम सभा थापूल इस्माइलपुर के 2 गांव आमने सामने है उनके अंडर पास निर्माण कराया जाए ग्राम पंचायत का थापुल इस्माइलपुर गाँव टांको सुंदरपुर में हाईवे निर्माण में क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराया जाए गांव टांडा मानसिंह मैं मंदिर मस्जिद के पास का रास्ता कबजा मुक्त कराया जाए व कॉलोनियों की जमीन का भी कब्जा मुक्त कराया जाए किसानों के टुयुबवेल पर मिटर ना लगाए जाएं हथिनी कुंड बांध पर ओवरलोडिंग ट्रकों की आवाजाही को रोका जाए जिससे कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचा जाए। सभा को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने जन समस्याओं से अवगत कराया। सभा में निम्न पदाधिकारी गण व सदस्यगण मौजूद रहे:-

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुरेश पाल मंडल प्रभारी मास्टर सत्यपाल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष चौधरी जिला अध्यक्ष अभिषेक कम्बोज युवा जिला अध्यक्ष पारित उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कम्बोज तहसील अध्यक्ष विकास कम्बोज जनक राठौड़ तहसील महामंत्री राजू कश्यप ब्लॉक उपाध्यक्ष जसवीर राणा अशोक कुमार मुकेश रमेश सुनील परवीन सुरेंदर नरेश लाला नीतू चरण सिंह मोनी आदि किसान सदस्यगण व भारतीय किसान यूनियन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।